आप घर बैठे ही नौकरी ढूंढ सकते है।

देश की सबसे बड़ी प्रोब्लम बेरोजगारी है। इस विषय पर हमने एक विकल्प खोजा है। जिसमे आप चाहे अपनी नौकरी की सैलरी से असंतुष्ट हो, या आप अपने बॉस से।और अगर आप नौकरी के तालाश में है तो यह विकल्प आप के लिए है। इसके जरिए आप चाहें कनाडा, अमेरिका, यूरोप के किसी देश में हो या आप ऑस्ट्रेलिया या भारत के किसी शहर में हो, आप घर बैठे ही नौकरी ढूंढ सकते है।

आए विकल्प के बारे में बताते है। पाजी बिजनेस आप के लिए लाए है सिटी जॉब। इस में आप को दो बॉक्स दिए गए है। पहला है। व्हाट (क्या) इस में आप मैनेजर, सेल्स, फील्ड ऑफिसर, कैशियर, डॉक्टर, एडवोकेट इत्यादि ढूंढ सकते है। दूसरा बॉक्स है व्हेयर (कहां) इस में आप चाहे शहर, जिला, स्टेट और देश डाल सकते है। जैसे ही आप सर्च पर क्लिक करेंगे। आप को वहा की नौकरी मिल जायेगी। आप को नौकरी के बारे में अधिक जानकारी के लिए उस पर क्लिक करना है। और ध्यान से उसे पढ़े, अगर आप सक्षम है उस नौकरी के लिए, तुरंत आवेदन करे। अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।

Find Jobs

Know more about Transfer factor in hindi

“Why do I need to take transfer factor supplements when I am taking vitamins everyday?”

While vitamins are nutrients for your body to carry out important functions, transfer factors are messenger molecules that contain important immune system information and intelligence.

Transfer factors support immune system health in three main ways:

  • Recognize incoming threats
  • Respond to potential threats
  • Remember threats and how to combat them

4Life Tri-Factor Formula is fortified with transfer factors to help keep potential threats at bay!

Healthy life, happy life! Make 4Life Tri-Factor Formula your daily essential today!

कमजोर पाचन तंत्र

क्या आप जानते हैं कि फूड सप्लीमेंट क्या करते हैं फूड सप्लीमेंट हमारे बॉडी के डेफिशियेंसी, शरीर की कमियों को पूरा करते हैं लेकिन अगर हमारा पाचन तंत्र कमजोर हो तब क्या होता है यानी फूड सप्लीमेंट पूर्ण रूप से काम नहीं करेंगे। और हम जो खाना खाते हैं वह भी हमारे शरीर को नहीं लगता है और हमारा शरीर बीमारी की तरफ बढ़ने लगता है।

Food supplements

आज हम आपको एक नई खोज के बारे में बताएंगे। इसके द्वारा आप की कोशिकाएं पूर्ण रूप से, सक्षम हो जाएगी । जो बुरी कोशिकाएं को पहचानने, लड़ने और याद रखने में मदद करता है। और आप का शरीर पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाता है। इससे आपकी स्किन अधिक सुंदर हो जाती है और आप कम उम्र के दिखाई देने लगते हैं ।

यह एक पेटेंट प्रोडक्ट है इसकी खोज अमेरिका में हुई है। कंपनी 90 देशों में बहुत सारे पेटेंट प्रोडक्ट के साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रही है। सबसे बड़ी बात इस प्रोडक्ट के बारे में फिजिशियन डेस्क रेफरेंस मे भी दिया गया है। ज्यादातर डॉक्टर फिजिशियन डेस्क रेफरेंस के द्वारा ही अपनी जानकारी को बढ़ाते हैं।

अगले लेख में हम बताएंगे यह किस तरह से काम करता है और क्यों काम करता है। इसके लिए आप हमें अभी सब्सक्राइब कीजिए। नीचे दिए हुए बॉक्स में अपनी ईमेल डालें फिर आपको, आपकी इमेल में एक कंफर्म मैसेज या ईमेल आएगी । आपने अपनी इमेल में जाकर उस लिंक को क्लिक करके कंफर्म करना है जैसे ही आप सब्सक्राइब करते हैं हम जब भी कोई लेख लिखते हैं तुरंत ही आपके पास आपकी मेल में पहुंच जाएगा । आपने नीचे दिए बॉक्स में अपनी ईमेल लिखें।

Join 3,994 other subscribers

अधिक जानकारी के लिए +91-727-879-5000 संपर्क करें।

बढ़ती सर्दी और कोबिड-19 में निमोनिया जैसी बिमारियों से बच्चों का रखें ख्याल

पटियाला 22 दिसंबर, सर्दियों का मौसम चरम पर है और इससे निमोनिया जैसी बीमारियों का खतरा है। यह बैक्टीरिया, वायरस और कवक के साथ फेफड़ों में संक्रमण के कारण होने वाली बीमारी है, जो फेफड़ों में एक तरल पदार्थ जमा करके, रक्त और ऑक्सीजन के प्रवाह में बाधा डालती है। बच्चों को निमोनिया का सबसे अधिक खतरा होता है क्योंकि उनकी प्रतिरक्षा प्रणाली काफी मजबूत नहीं होती है और उनके फेफड़े पूरी तरह से विकसित नहीं होते हैं। शोध के अनुसार, भारत में हर साल लगभग 10 लाख बच्चों की मृत्यु निमोनिया से होती है। कोबिड-19 जैसी महामारी में  निमोनिया और भी घातक सिद्ध हो सकता है I


डॉ नीरज अरोड़ा कंसल्टेंट नियोनेटोलॉजिस्ट और बाल रोग विशेषज्ञ कोलंबिया एशिया अस्पताल, पटियाला

“शिशुओं और छोटे बच्चों को श्वसन संक्रांति विषाणु से निमोनिया हो सकता है और शिशु जन्म के समय समूह बी स्ट्रेप्टोकोकस से प्राप्त कर सकते हैं। अन्य बैक्टीरिया या वायरल संक्रमण के परिणामस्वरूप पुराने बच्चे निमोनिया से पीड़ित हो सकते हैं। खांसी और बुखार निमोनिया के दो मुख्य लक्षण हैं। अन्य लक्षणों में कमजोरी, उल्टी, दस्त, भूख में कमी, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द और सांस लेने में परेशानी शामिल हैं। इन लक्षणों में से कोई भी लक्षण बच्चों में देखे जाने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह ली जानी चाहिए ”, डॉ नीरज अरोड़ा कंसल्टेंट नियोनेटोलॉजिस्ट और बाल रोग विशेषज्ञ कोलंबिया एशिया अस्पताल, पटियाला ने बताया I

लोगों को इस खतरनाक बीमारी से बचाने के लिए निमोनिया के कारणों और बचाव के उपायों के बारे में जागरूक करना महत्वपूर्ण है। ठंड के महीनों में कुछ निवारक उपायों में बच्चों को परतों के नीचे रखना, उन्हें बहुत अधिक बाहर न करना, स्वस्थ आहार को बनाए रखना और उन्हें फ्लू और इन्फ्लूएंजा के खिलाफ टीका लगाया जाना शामिल है।

कोलंबिया एशिया अस्पताल पटियाला में डॉ. निति कपूर ने न्यूरोलॉजी विभाग में संभाला कार्यभार

पटियाला 10 सितम्बर, कोलंबिया एशिया अस्पताल में डॉ. निति कपूर ने बतौर कंसलटेंट न्यूरोलॉजी के रूप में कार्यभार संभाला हैI कोलंबिया एशिया अस्पताल के जनरल मैनेजर श्री गुरकीरत सिंह ने बताया डॉ.निति कपूर ने अपनी ऍम. बी. बी. एस. दयानन्द मेडिकल कॉलेज, लुधियाना और एम् डी मेडिसिन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, पटियाला से की है। इसके पष्चात उन्होंने अपनी डी एम् न्यूरोलॉजी की पढ़ाई एस ऍन मेडिकल कॉलेज, जोधपुर से समाप्त की है। डॉ निति कपूर को मोहाली तथा गुरुग्राम जैसे शहरों के हॉस्पिटल्स में काम करने का अच्छा अनुभव हैं। डॉ. निति कपूर हर तरह के दिमाग एवं नसों के रोग जैसे की स्ट्रोक, एपिलेप्सी, सरदर्द और कई तरह के दिमागी इन्फेक्शन्स के उपचार में माहिर है और कोलंबिया एशिया अस्पताल में हर दिन सुबह 9 बजे से शाम 2 बजे तक उपलब्ध रहती हैंI 

जीडीपी में सबसे बड़ी गिरावट

नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क)इन्फोसिस के को-फाउंडर एन.आर. #नारायणूर्ति ने आशंका जातई है कि कोरोना की वजह से इस साल भारत की जीडीपी में आजादी के बाद की सबसे बड़ी गिरावट आ सकती है। जाहिर है कि इसके पहले तमाम रेटिंग एजेंसियों ने आशंका जताई है कि कोरोना संकट के कारण भारत की जीडीपी में 3 से 9 फीसदी तक की गिरावट आएगी। रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स ने कहा है कि कोरोना की वजह से वित्त वर्ष 2020-21 में भारतीय #अर्थव्यवस्था में पांच फीसदी की गिरावट आएगी दूसरी तरफ, रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने चेतावनी दी है कि भारत में आजादी के बाद चौथी मंदी आने वाली है और यह अब तक की सबसे भयानक मंदी होगी। खुद भारतीय रिजर्व बैंक ने इस बात को स्वीकार किया है कि इस साल जीडीपी भारी गिरावट आएगी। नारायणमूर्ति ने मंगलवार को आशंका जताई की कोरोना के चलते इस वित्त वर्ष में देश की आर्थिक गति आजादी के बाद सबसे खराब स्थिति में होगी। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उन्होंने कहा, ‘अर्थव्यवस्था को जल्द से जल्द पटरी पर लाया जाना चाहिए। इस बार सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में आजादी के बाद के सबसे बड़ी गिरावट दिख सकती है।नारायण मूर्ति ने ऐसी एक नई प्रणाली विकसित करने पर भी जोर दिया जिसमें देश की अर्थव्यवस्था के हर क्षेत्र में प्रत्येक कारोबारी को पूरी क्षमता के साथ काम करने की अनुमति हो। उन्होंने कहा, ‘भारत की GDP में कम से कम पांच फीसदी गिरावट का अनुमान लगाया जा रहा है।ऐसी आशंका है कि हम 1947 की आजादी के बाद की सबसे बुरी GDP वृद्धि (नेगेटिव) देख सकते

कोलंबिया एशिया अस्पताल पटियाला में दूरबीन द्वारा आंत के छेद का सफल ऑप्रेशन

Dr. Pankaj Kumar Garg

पटियाला 21 जुलाई, कोलंबिया एशिया अस्पताल पटियाला मैं 85 साल की एक बृद्ध महिला जो की शुगर एवं रक्तचाप की बीमारी की मरीज़ थी एवं उनकी छोटी आंत का एक हिस्सा फट गया था जिसकी बजह से उनको जान का खतरा बन गया था उनका डॉ  पंकज गर्ग ने दूरबीन द्वारा सफल ऑप्रेशन किया I डॉ पंकज गर्ग कंसलटेंट जनरल एवं लप्रोस्कोपिक सर्जरी कोलंबिया एशिया अस्पताल पटिआला ने बताया की आम तौर पर ऐसे मरीज़ों में यह ऑप्रेशन पेट पर बड़ा चीरा लगा कर किया जाता है और मरीज़ 8 से 10 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहता हैI  कोलंबिया एशिया अस्पताल के माहिर डॉ पंकज गर्ग और उनकी टीम ने दूरबीन (लैप्रोस्कोपी) द्वारा ही इसका सफल ऑप्रेशन किया, इससे मरीज़ के पेट पर एक बड़े चीरे की जगह 4 छोटे छोटे छेद से ही ऑप्रेशन संभव हो सका I

उन्होंने बताया की मरीज़ दूसरे दिन ही खाने-पीने लगा और मरीज़ को चौथे दिन ही अस्पताल से छुट्टी भी कर दी गयी I उन्होंने ने ये भी बताया की लप्रोस्कोपिक तकनीक से सर्जरी के मरीज़ को और कई फायदे जैसे की शीग्र रिकवरी और अस्पताल से जल्दी छुट्टी आदि हैं। उन्होंने बताया की पटियाला ज़िले में इस तरह के सफल ऑप्रेशन का सम्बभता यह पहला मामला हैI डॉ पंकज गर्ग दूरबीन द्वारा सर्जरी और बरिएट्रिक सर्जरी के माहिर हैं और कोलंबिया एशिया में पिछले काफी समय से बतौर कंसलटेंट बरिएट्रिक लप्रोस्कोपिक सर्जरी काम कर रहे हैंI इससे पहले डॉ पंकज गर्ग दिल्ली के कई नामी अस्पतालों में काम कर चुके हैंI

कोलंबिया एशिया अस्पताल पटियाला में बर्न यूनिट की शुरुआत


डॉ दिनकर सूद कंसलटेंट प्लास्टिक, रिकंस्ट्रक्टिव  एवं कॉस्मेटिक सर्जरी

पटियाला 18 जुलाई, कोलंबिया एशिया अस्पताल पटियाला ने अपनी 11 साल से समाज सेवा की बचनबद्धता के तहत प्लास्टिक सर्जरी विभाग के अंतर्गत एक स्पेशल बर्न यूनिट की शुरुआत की जिसमें की जले हुए मरीज़ों का इलाज़ हो सकेगा ! डॉ दिनकर सूद कंसलटेंट प्लास्टिक, रिकंस्ट्रक्टिव  एवं कॉस्मेटिक सर्जरी कोलंबिया एशिया अस्पताल पटिआला ने बताया की जले हुए मरीज़ों की भी दूसरे एक्सीडेंट और ट्रामा मरीज़ों की तरह कुछ अति आबश्यक ज़रूरतें होती हैं जिनका की शीग्रता से समाधान होना चाहिएI कोलंबिया एशिया पटियाला का बर्न यूनिट हर तरह के जले हुए मरीज़ों को बढ़िया इलाज़ प्रदान करेगा I  डॉ दिनकर ने बताया की हर दो घंटे और इकतालीस मिनट में 1 नागरिक की जलने से मौत होत्ती है और हर 1442 मरीज़ों में से 1 के आग, बिजली, रासायनिक पदार्थों से जलने के पूरी संभावना रहती है I मरीज़ को जलने के शुरुआती घंटो में जो इलाज़ मिलता है उस पर मरीज़ की रिकवरी और निष्कर्ष काफी हद तक निर्भर करता है I जलने के रिस्क का अनुमान जली हुई त्वचा के घनत्व या उसकी गहराई पर निर्भर करता है I कोलंबिया एशिया अस्पताल का ये बर्न यूनिट और अति अनुभवी स्टाफ जले हुए मरीज़ो को उत्तम सुविधा प्रदान करेगा I इस मौके पर डॉ दिनकर सूद के इलावा कोलंबिया एशिया अस्पताल पटिआला की जनरल मैनेजर श्री गुरकीरत सिंह भी मौजूद रहे I उन्होने ने बताया कि कोलंबिया एशिया अस्पताल का यह बर्न यूनिट इलाके का पहला ऐसा यूनिट है जो इलाके के अलग अलग प्रकार से जले हुए मरीज़ों को इलाज़ प्रदान करेगा जो कि पहले इलाज के लिए जिले से बाहर जाते थे I

Live Hindi Press Release

सार्वजनिक बयानों को लक्ष्य उपक्रमों के लिए लेबल किया जाता है ताकि वे सही भीड़ से संपर्क करें। वर्गीकरण में कार, डिजाइन और जीवन का तरीका, मीडिया और मनोरंजन, यात्रा, बीएफएसआई, प्रशिक्षण, भलाई और फार्मा, आवास, जीवन शक्ति, स्थिति, सामाजिक, वेब आधारित व्यवसाय और कुछ और शामिल हैं। अब आप हिंदी भाषा में लाइव प्रेस विज्ञप्ति पढ़ सकते हैं।

Find Job anywhere in the World!

I know nowadays, it is very difficult to find right job. So we have discovered a new system to find right job here. We shall give you access to a page, where, maximum latest 10 jobs will be displayed. Jobs can be from direct original job listing website (company websites, recruitment agencies, newspapers, etc.). You can find 10 latest jobs and apply it instantly. We can also filter the jobs with keyword and city.

How to apply?

Register with our Club and speak to our representative or contributor to approve your account. Once approved, you can chat with @paazy. Once you have paid the fee, you will receive a code at email or whatsapp to access the page.

Which city or country candidate can apply?

Candidate can apply from anywhere in the world.

How much it cost?

We are charging minimum $3 per month? So you only pay $0.1 for a day. You can pay with PayPal and UPI(India).

;