पटियाला 18 जुलाई, कोलंबिया एशिया अस्पताल पटियाला ने अपनी 11 साल से समाज सेवा की बचनबद्धता के तहत प्लास्टिक सर्जरी विभाग के अंतर्गत एक स्पेशल बर्न यूनिट की शुरुआत की जिसमें की जले हुए मरीज़ों का इलाज़ हो सकेगा ! डॉ दिनकर सूद कंसलटेंट प्लास्टिक, रिकंस्ट्रक्टिव एवं कॉस्मेटिक सर्जरी कोलंबिया एशिया अस्पताल पटिआला ने बताया की जले हुए मरीज़ों की भी दूसरे एक्सीडेंट और ट्रामा मरीज़ों की तरह कुछ अति आबश्यक ज़रूरतें होती हैं जिनका की शीग्रता से समाधान होना चाहिएI कोलंबिया एशिया पटियाला का बर्न यूनिट हर तरह के जले हुए मरीज़ों को बढ़िया इलाज़ प्रदान करेगा I डॉ दिनकर ने बताया की हर दो घंटे और इकतालीस मिनट में 1 नागरिक की जलने से मौत होत्ती है और हर 1442 मरीज़ों में से 1 के आग, बिजली, रासायनिक पदार्थों से जलने के पूरी संभावना रहती है I मरीज़ को जलने के शुरुआती घंटो में जो इलाज़ मिलता है उस पर मरीज़ की रिकवरी और निष्कर्ष काफी हद तक निर्भर करता है I जलने के रिस्क का अनुमान जली हुई त्वचा के घनत्व या उसकी गहराई पर निर्भर करता है I कोलंबिया एशिया अस्पताल का ये बर्न यूनिट और अति अनुभवी स्टाफ जले हुए मरीज़ो को उत्तम सुविधा प्रदान करेगा I इस मौके पर डॉ दिनकर सूद के इलावा कोलंबिया एशिया अस्पताल पटिआला की जनरल मैनेजर श्री गुरकीरत सिंह भी मौजूद रहे I उन्होने ने बताया कि कोलंबिया एशिया अस्पताल का यह बर्न यूनिट इलाके का पहला ऐसा यूनिट है जो इलाके के अलग अलग प्रकार से जले हुए मरीज़ों को इलाज़ प्रदान करेगा जो कि पहले इलाज के लिए जिले से बाहर जाते थे I
You must be logged in to post a comment.