पटियाला 10 सितम्बर, कोलंबिया एशिया अस्पताल में डॉ. निति कपूर ने बतौर कंसलटेंट न्यूरोलॉजी के रूप में कार्यभार संभाला हैI कोलंबिया एशिया अस्पताल के जनरल मैनेजर श्री गुरकीरत सिंह ने बताया डॉ.निति कपूर ने अपनी ऍम. बी. बी. एस. दयानन्द मेडिकल कॉलेज, लुधियाना और एम् डी मेडिसिन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, पटियाला से की है। इसके पष्चात उन्होंने अपनी डी एम् न्यूरोलॉजी की पढ़ाई एस ऍन मेडिकल कॉलेज, जोधपुर से समाप्त की है। डॉ निति कपूर को मोहाली तथा गुरुग्राम जैसे शहरों के हॉस्पिटल्स में काम करने का अच्छा अनुभव हैं। डॉ. निति कपूर हर तरह के दिमाग एवं नसों के रोग जैसे की स्ट्रोक, एपिलेप्सी, सरदर्द और कई तरह के दिमागी इन्फेक्शन्स के उपचार में माहिर है और कोलंबिया एशिया अस्पताल में हर दिन सुबह 9 बजे से शाम 2 बजे तक उपलब्ध रहती हैंI 

%d bloggers like this: