कोलंबिया एशिया अस्पताल – मणिपाल अस्पताल श्रृंखला की एक इकाई ने मरीजों के लिए विश्व स्तर की मल्टी स्पेशियलिटी सेवाएं शुरू की

विलय के बाद एचसीएमसीटी मणिपाल अस्पताल के मेडिकल विशेषज्ञों ने कोलंबिया एशिया अस्पताल की भिन्न इकाइयों में अपनी ओपीडी सेवाएं मुहैया करवानी शुरू की

नई दिल्ली, 28जून 2021:कोलंबिया एशिया अस्पताल (मणिपाल अस्पताल श्रृंखला की एक इकाई) ने अब अपनी सेवाओं का विस्तार किया है और गुड़गांव, गाजियाबाद तथा पटियाला की इकाइयों में ओपीडी सेवाओं के तहत मेडिकल सुविज्ञताओं की पेशकश करेंगे। यह मणिपाल हॉस्पीटल्स के भारत में दूसरी सबसे बड़ी हेल्थ केयर श्रृंखला बनने के महीने भर बाद हो रहा है। इससे पहले कोलंबिया एशिया हॉस्पीटल्स के 100% का अधिग्रहण कर लिया गया था।

एचसीएमसीटी मणिपाल हॉस्पीटल्स के बेहद अनुभवी चिकित्सकों की एक टीम ऑनकोलॉजी (कैंसर), वस्कुलर सर्जरी, हिमैटोलॉजी, सी.टी.वी.एस (हार्ट सर्जरी), जीआई सर्जरी और कार्डियोलॉजी के क्षेत्र में अपनी सुविज्ञता मुहैया करवाने के लिए नियमित आधार पर कोलंबिया एशिया के पटियाला, गुड़गांव और गाजियाबाद केंद्रों में नियमित आधार पर ओपीडी के लिए अपनी सेवाएं मुहैया करवाएंगे। ओपीडी की यह सुविधा मौजूदा सुविधा के अलावा होगी और कोलंबिया एशिया के केंद्रों की क्षमता का विस्तार होगा तथा मरीजों की सुविज्ञ आवश्यकताओं की पूर्ति होगी। मणिपाल अस्पताल से डॉ युगल किशोर मिश्रा एवं डॉ संजय कुमार केवल कृष्ण -ह्रदय रोग सर्जरी के माहिर, डॉ पीयूष बाजपई और डॉ सन्नी गर्ग – कैंसर रोगों के माहिर, डॉ नितीश अंचल – वैस्कुलर अवं एंडोवैस्कुलर सर्जरी के माहिर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे I ये सेवाएं पटियाला इकाई में 3 जुलाई 2021 से शुरू होंगी। अस्पताल की योजना इसकी संरचना का विस्तार करने की भी है ताकि आने वाले समय में एकीकृत हेल्थकेयर सेवाएं मुहैया कराई जा सकें।     

श्री प्रमोद अलघरु, रीजनल सीओओ, नॉर्थ एंड वेस्ट क्लस्टर मणिपाल हॉस्पीटल्स ने कहा, हम छह दशक से ज्यादा समय से मरीज केंद्रित रुख के साथ विश्व स्तर की नैदानिक सेवाएं मुहैया करवाने के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं। इस विलय से हमारा लक्ष्य अपने चिकित्सकों के लिए एक बड़ा कैनवास तैयार करना है। इससे उन्हें मल्टी स्पेशियलिटी सुविधाओं की जरूरत वाले मरीजों के लिए हेल्थकेयर की बदलती आवश्यकताओं की पूर्ति करने और गहरा प्रभाव छोड़ने में मददगार बनाएगा।

कोलंबिया एशिया हॉस्पीटल पटियाला – मणिपाल हॉस्पीटल्स की एक इकाई के महाप्रबंधक श्री गुरकीरत सिंह ने कहा,  “कोलंबिया एशिय हॉस्पीटल्स टीम्स को मणिपाल हॉस्पीटल्स की टीम के साथ  मिलकर एक बड़ी इकाई बनाने की खुशी है। अब यह बड़ी संख्या में मरीजों की सेवा कर सकेगी गई और चिकित्सीय उत्कृष्टता इसके कोर मेडिकल मूल्यों में जुड़ी हुई है।

मणिपाल हॉस्पीटल्स के बारे में:

हेल्थकेयर के क्षेत्र की एक अग्रणी संस्था के रूप में मणिपाल हॉस्पीटल्स भारत में अस्पतालों का दूसरा सबसे बड़ा नेटवर्क है, जो हर साल 4 मिलियन से ज्यादा रोगियों को सेवाएं प्रदान करता है। भारत में कोलंबिया एशिया हॉस्पीटल्स के 100% स्टेक का अधिग्रहण करके एकीकृत संस्थान ने आज देश भर में अपनी पहुंच बना ली है। देश के 14 शहरों में इसके 26 अस्पताल हैं,  जहां 7000 से ज्यादा मरीज रह सकते हैं। इनके लिए यहां 4000 से ज्यादा चिकित्सक और 10,000 से ज्यादा कर्मचारी हैं। इसका फोकस एक किफायती, उच्च गुणवत्ता वाला हेल्थकेयर संरचना का विकास करने पर है और यह सब इसके मल्टी स्पेशियलिटी तथा टर्टियरी केयर डिलीवरी स्पेक्ट्रम   के जरिए किया जाएगा और इसका विस्तार अस्पताल के बाहर की देखरेख तक किया जाएगा। मणिपाल हॉस्पीटल्स दुनिया भर के रोगियों को सम्पूर्ण उपचारात्मक और निवारक देखभाल सेवाएं प्रदान करता है।


Discover more from Paazy Club

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Paazy Club

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading