
पटियाला 4 नवंबर, कोलंबिया एशिया अस्पताल में डॉ. चरनदीप सिंह ने बतौर मधुमेह एवं थायरॉइड रोग विशेषज्ञ के रूप में कार्यभार संभाला हैI कोलंबिया एशिया अस्पताल के जनरल मैनेजर श्री गुरकीरत सिंह ने बताया डॉ. चरनदीप सिंह ने अपनी ऍम. बी. बी. एस. और एम् डी मेडिसिन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, पटियाला से उत्तीर्ण की है। उन्होंने अपनी डी. एम. एंडोक्रोनोलॉजी आल इंडिया इंस्टीटूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, नई दिल्ली से की है।कोलंबिया एशिया में कार्येभार सँभालने से पहले डाक्टर चरनदीप सिंह बतौर मधुमेह रोग विशेषज्ञ 3 साल तक आल इंडिया इंस्टीटूट, नई दिल्ली में काम कर चुके है। डॉ.चरणदीप सिंह शुगर, थायरॉइड,भार बढ़ना या कम होना, मोटापा, प्रजनन एवं बांझपन, पी. सी. औ. डी. आदि रोगो के इलाज के माहिर है। डाक्टर चरनदीप कोलंबिया एशिया अस्पताल, पटियाला में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक उपलब्ध रहेंगे ।