
पटियाला 17 अक्टूबर, कोलंबिया एशिया अस्पताल पटियाला की कोबिड केयर टीम के माहिर डाक्टरों को पटिआला इनर व्हील क्लब की तरफ से कोबिड-19 महामारी के दौरान निरंतर अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए सम्मानित किया गया I कोलंबिया एशिया अस्पताल की कोबिड केयर टीम से सम्मानित किये जाने वालों में डॉ यादवरिन्दर सिंह बाठ कंसलटेंट इंटरनल मेडिसिन, डॉ गुरप्रीत सिंह डांग कंसलटेंट इंटरनल मेडिसिन, डॉ प्रशांत भट्ट कंसलटेंट इंटरनल मेडिसिन, डॉ गुनीत सिंह कंसलटेंट क्रिटिकल केयर और डॉ सुमीत कंसलटेंट क्रिटिकल केयर शामिल रहे I

कोलंबिया एशिया अस्पताल में अभी तक 200 से अधिक कोरोना मरीज़ इलाज़ के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैंI इस मौके पर कोलंबिया एशिया अस्पताल की चीफ ऑफ़ मेडिकल सर्विसेज डॉ सिमिका तुली और कोलंबिया एशिया अस्पताल के जनरल मंजर श्री गुरकीरत सिंह भी मौजूद रहेI इनर व्हील इंटरनेशनल क्लब पटियाला कि तरफ से प्रेजिडेंट श्रीमती प्रमोद बिंद्रा, सेक्रेटरी स्निग्धा , डॉ रेखी और अन्य मेंबर भी मौजूद रहेI इसके इलावा मौके पर पटियाला ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज श्री रंजीत सिंह भी मौजूद रहे I