कोलंबिया एशिया अस्पताल पटियाला ने मनाया वर्ल्ड हार्ट डे -किया लोगों को जागरूक

पटियाला 29  सितम्बर , कोलंबिया एशिया अस्पताल, पटिआला ने वर्ल्ड हार्ट डे के मौके पे दिल के रोगों  के प्रति एक जागरूकता अभियान चलाते हुए वाक फॉर हैल्थी हार्ट का आयोजन किया जिसमे पटियाला के युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया I इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पटियाला के सिविल लाइन्स थाना के इंचार्ज श्री गुरप्रीत सिंह भिंडर ने भी शिरकत की और उन्होंने लोगों को अपने दिल की सेहत के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया और वहां उपस्थित युवाओं को उनके  उत्साह के लिए धन्यवाद किया I इस मौके पर कोलंबिया एशिया अस्पताल पटिआला के दिल के रोगों के माहिर डॉ दीपक कत्याल ने उपस्थित लोगों को अपने दिल का खास ख्याल ओर उसे तंदरुस्त रखने के उपाए बताये I इस मौके पर अस्पताल की ओर से एक स्क्रीनिंग कैंप आयोजित किया है I यह कैंप 16 सितम्बर से लेकर 30 सितम्बर तक चलेगा जिसमे की  दिल के जाँच के टेस्टः जैसे की ब्लड शुगर, ECG, लिपिड प्रोफाइल, क्रिएटिन, प्लेटलेट काउंट्स, पोटैशियम, स्क्रीनिंग इको और दिल के रोगों के माहिर के साथ सलाह बहुत ही कम दाम में उपलब्ध करवाई जा रही है I

वर्ल्ड हार्ट डे हर साल 29 सितम्बर को दिल सम्बन्धी रोगों के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने के उदेश्य से मनाया जाता है I इस बर्ष वर्ल्ड हार्ट डे का थीम “यूज़ हार्ट टू कनेक्ट” अपने ज्ञान और प्रतिबद्धता और प्रभाव का प्रयोग अपने चाहने वाले और जिस समाज का हम हिस्सा हैं वो एक तंदरुस्त दिल वाली ज़िन्दगी जियें ! अभी तक 60 लोगों ने स्क्रीनिंग कैंप का फायदा उठाया है और कैंप के अंतिम दिनों में और भी लोगों के आने की उम्मीद है I

इस मौके पर कोलंबिया एशिया अस्पताल पटिआला के दिल के रोगों के माहिर डाक्टरों ने लोगों को दिल की सेहत के प्रति जागरूक करते हुए कई बातों का ध्यान रखने के बारे में बताया i किसी भी तरह के काम से छाती में भारीपन या तकलीफ को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता और ये दिल से जुडी बीमारी हो सकती है I  लोग अक्सर छाती के दर्द को नज़रअंदाज़ कर देते हैं या इसे एसिडिटी समझ लेते हैं जिसके कई बार भयानक परिणाम होते है ऐसा कोलंबिया एशिया अस्पताल के दिल के रोगों के माहिर डॉ. दीपक कत्याल का मानना है I

इसके इलावा शुगर , धूम्रपान, उच्च रक्तचाप, रहन -सहन या फिर खान पान और कसरत की कमी भी दिल के रोगों को बढ़ाने में मदद करते हैं ऐसे कोलंबिया एशिया अस्पताल के एक अन्य दिल के रोगों के माहिर डॉ. संदीप ठक्कर  का मानना है I उन्होंने बताया कि अपने दिल को तंदरुस्त रखने के लिए अपने खान पान का ध्यान रखें और और हाई फाइबर लो फैट वाली चीज़ें लें, जंक फ़ूड कि मात्रा को कम करें, रोज़ाना कम से कम आधा घंटा सैर या कसरत ज़रूर करें और नियमित तौर पर अपने हार्ट का चेकअप ज़रूर करवाते रहें और दिल के रोगों के लक्षणों का प्रति सचेत रहें I इस मौके पर पटियाला के स्ट्रीट राइडर्स ग्रुप, यंग खालसा राइडर्स, हिमालयन राइडर्स, फन ऑन व्हील्स, पटिआला रोडीज़ ग्रुप एवं पटियाला वीमेन राइडर्स के मेंबर्स ने भी भाग लिया I