कोलंबिया एशिया अस्पताल पटियाला में डॉ. जसकरन सिंह ने न्यूरोसर्जरी विभाग में संभाला कार्यभार

पटियाला 17 नवंबर , कोलंबिया एशिया अस्पताल में डॉ. जसकरन सिंह ने बतौर दिमागी एवं रीढ़ की हड्डी के रोगो के विशेषज्ञ के रूप में कार्यभार संभाला हैI कोलंबिया एशिया अस्पताल के जनरल मैनेजर श्री गुरकीरत सिंह ने बताया डॉ. जसकरन सिंह ने अपनी ऍम. बी. बी. एस. सिक्किम मणिपाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, गंगटोक और ऍम. एस. सर्जरी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, पटियाला से उत्तीर्ण की है। डॉ. जसकरन सिंह ने अपनी एम् सी एच न्यूरोसर्जरी आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, नई दिल्ली से की है। डॉ. जसकरन सिंह ने अपनी फ़ेलोशिप स्कलबेस तथा सेरेब्रोवस्कुलर सर्जरी आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, नई दिल्ली से पूरी की है।

डॉ. जसकरन सिंह ने कोलंबिया एशिया अस्पताल में आने से पहले,आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, जयप्रकाश नारायण अपैक्स ट्रामा सेंटर, नई दिल्ली तथा गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और राजिंद्रI हॉस्पिटल, पटियाला में बतौर सीनियर कंसलटेंट के रूप में काम किया है। डॉ.जसकरन सिंह हर तरह के दिमागी घाव, फ्रैक्चर, रीढ़ की हड्डी की चोट, ब्रेन ट्यूमर, स्पाइन ट्यूमर, ब्रेन स्ट्रोक आदि के इलाज में माहिर है। डॉ. जसकरन सिंह कोलंबिया एशिया अस्पताल में हर दिन सुबह 10 बजे से दुपहर 2 बजे तक तथा शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक उपलब्ध रहेंगे।