कोलंबिया एशिया अस्पताल पटियाला में दूरबीन द्वारा आंत के छेद का सफल ऑप्रेशन

Dr. Pankaj Kumar Garg

पटियाला 21 जुलाई, कोलंबिया एशिया अस्पताल पटियाला मैं 85 साल की एक बृद्ध महिला जो की शुगर एवं रक्तचाप की बीमारी की मरीज़ थी एवं उनकी छोटी आंत का एक हिस्सा फट गया था जिसकी बजह से उनको जान का खतरा बन गया था उनका डॉ  पंकज गर्ग ने दूरबीन द्वारा सफल ऑप्रेशन किया I डॉ पंकज गर्ग कंसलटेंट जनरल एवं लप्रोस्कोपिक सर्जरी कोलंबिया एशिया अस्पताल पटिआला ने बताया की आम तौर पर ऐसे मरीज़ों में यह ऑप्रेशन पेट पर बड़ा चीरा लगा कर किया जाता है और मरीज़ 8 से 10 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहता हैI  कोलंबिया एशिया अस्पताल के माहिर डॉ पंकज गर्ग और उनकी टीम ने दूरबीन (लैप्रोस्कोपी) द्वारा ही इसका सफल ऑप्रेशन किया, इससे मरीज़ के पेट पर एक बड़े चीरे की जगह 4 छोटे छोटे छेद से ही ऑप्रेशन संभव हो सका I

उन्होंने बताया की मरीज़ दूसरे दिन ही खाने-पीने लगा और मरीज़ को चौथे दिन ही अस्पताल से छुट्टी भी कर दी गयी I उन्होंने ने ये भी बताया की लप्रोस्कोपिक तकनीक से सर्जरी के मरीज़ को और कई फायदे जैसे की शीग्र रिकवरी और अस्पताल से जल्दी छुट्टी आदि हैं। उन्होंने बताया की पटियाला ज़िले में इस तरह के सफल ऑप्रेशन का सम्बभता यह पहला मामला हैI डॉ पंकज गर्ग दूरबीन द्वारा सर्जरी और बरिएट्रिक सर्जरी के माहिर हैं और कोलंबिया एशिया में पिछले काफी समय से बतौर कंसलटेंट बरिएट्रिक लप्रोस्कोपिक सर्जरी काम कर रहे हैंI इससे पहले डॉ पंकज गर्ग दिल्ली के कई नामी अस्पतालों में काम कर चुके हैंI